Business Development Executive,Business analyst and How Business Start :
I want to start a business but have no ideas, And i want to start a startup and want to start a Business with Low investment.
मेरे प्यारे दोस्तों, मैंने अपने लास्ट आर्टिकल में अपने करियर के बारे बताया था, ये बताया था की मैंने अपना जॉब क्योँ छोड़ा और कैसे मैंने अपना बिज़नेस स्टार्ट किया। मेरे लास्ट आर्टिक्ल को आप ज़रूर पढ़े। मैंने जब अपना बिज़नेस स्टार्ट करने का प्लान बनाया था, तब मेरे पास बहुत ही कम पैसे थे। और ये भी शायद गलत नहीं होगा कहना की ये दर्द सिर्फ मैं ही जान सकता हूँ की कैसे कैसे मैं उन थोड़े से पैसे से अपना बिज़नेस आगे बड़ाया। शुरुआत में तो कोई भी कस्टमर नहीं मिलता था और न ही कोई इंटरेस्ट दिखता था मेरे बिज़नेस पे या मेरे बिज़नेस प्लान पे। और ये मायूशी मेरे साथ २ महीने चली। फिर अचानक जैसे जादू हो गया और अंदर एक विश्वास जाग उठा की मैं बिज़नेस में ज़रूर कामयाब हो जाऊंगा। और अगले दिन ही मुझे पहला आर्डर मिला एक मैरिज हॉल में गिलास मोज़ेक टाइल्स से डिज़ाइन करने का।
Job Success Mantra |
मैं ये आर्टिकल आगे अपने बारे में नहीं बल्कि आपके बारे में लिख रहा हूँ।
बहुत उपाय है जीवन में कामयाब होने के। मैं आगे कुछ बिज़नेस प्लान के बारे में बताऊँ , उशसे पहले आप ये जानिये की हमें जो जीवन मिला है वो हार कर बैठने और मायुश होने के लिए नहीं मिला है। बल्कि ये दुनिया हमें जीने के लिए मिला है, अच्छा खाने के लिए मिला है, ख़ुशी क्या होता है और दुःख क्या होता है, ये देखने के लिए मिला है, अच्छे कपडे पहनने के लिए मिला है,घूमने के लिए मिला है। आज आप सोचिये की हम जीवन में आये एक दुःख के कारण मायुश बैठे है और जीवन का सुख नहीं ले रहे है, और अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे है। क्या आप में से किसी भी लोग ये पता है की पिछले जनम में हम कहा थे, या फिर कितना कमाए थे, या फिर मेरा परिवार कौन था। नहीं, हमें कुछ भी मालुम नहीं है। मेरा ये कहना है की जब हमें अपने पिछले जनम के बारे नहीं पता है की हमने कितना कमाया, कितन बनाया , तो फिजूल में क्योँ कल के बारे सोच कर चिंता करे, और क्योँ न हम सिर्फ आज के बारे में सोचे और अपने मुश्किल को दूर करके जीवन का मज़ा ले।
आज मैं आपको कम लागत वाले बिज़नेस बताऊंगा जिससे आप शुरुआत से ही पैसे कमाने लगेंगे। ये आर्टिकल में आज सिर्फ एक ही बिज़नेस बताऊंगा और फिर आने वाले आर्टिकल में और भी अच्छे प्लान बताता रहूंगा। मैं जो प्लान बताऊंगा, वो बिज़नेस प्लान जानने से पहले आप मेरा लास्ट आर्टिकल पड़ ले, की मैंने खुद कैसे अपना बिज़नेस स्टार्ट किया एक बहुत ही छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ (Article 1). कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले, एक बिज़नेस प्लान आप बनाये और ये प्लान बनाना अपने बिज़नेस के लिए बहुत ही ज़रूरी है। अगर आप बिज़नेस प्लान नहीं बनाते है तो कल आप अपने ही बिज़नेस में फस जाएंगे और फिर बिज़नेस बंद करने का नौबत आ जायेगा।
बहुत उपाय है जीवन में कामयाब होने के। मैं आगे कुछ बिज़नेस प्लान के बारे में बताऊँ , उशसे पहले आप ये जानिये की हमें जो जीवन मिला है वो हार कर बैठने और मायुश होने के लिए नहीं मिला है। बल्कि ये दुनिया हमें जीने के लिए मिला है, अच्छा खाने के लिए मिला है, ख़ुशी क्या होता है और दुःख क्या होता है, ये देखने के लिए मिला है, अच्छे कपडे पहनने के लिए मिला है,घूमने के लिए मिला है। आज आप सोचिये की हम जीवन में आये एक दुःख के कारण मायुश बैठे है और जीवन का सुख नहीं ले रहे है, और अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे है। क्या आप में से किसी भी लोग ये पता है की पिछले जनम में हम कहा थे, या फिर कितना कमाए थे, या फिर मेरा परिवार कौन था। नहीं, हमें कुछ भी मालुम नहीं है। मेरा ये कहना है की जब हमें अपने पिछले जनम के बारे नहीं पता है की हमने कितना कमाया, कितन बनाया , तो फिजूल में क्योँ कल के बारे सोच कर चिंता करे, और क्योँ न हम सिर्फ आज के बारे में सोचे और अपने मुश्किल को दूर करके जीवन का मज़ा ले।
आज मैं आपको कम लागत वाले बिज़नेस बताऊंगा जिससे आप शुरुआत से ही पैसे कमाने लगेंगे। ये आर्टिकल में आज सिर्फ एक ही बिज़नेस बताऊंगा और फिर आने वाले आर्टिकल में और भी अच्छे प्लान बताता रहूंगा। मैं जो प्लान बताऊंगा, वो बिज़नेस प्लान जानने से पहले आप मेरा लास्ट आर्टिकल पड़ ले, की मैंने खुद कैसे अपना बिज़नेस स्टार्ट किया एक बहुत ही छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ (Article 1). कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले, एक बिज़नेस प्लान आप बनाये और ये प्लान बनाना अपने बिज़नेस के लिए बहुत ही ज़रूरी है। अगर आप बिज़नेस प्लान नहीं बनाते है तो कल आप अपने ही बिज़नेस में फस जाएंगे और फिर बिज़नेस बंद करने का नौबत आ जायेगा।
No comments:
Post a Comment